पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ दर्शन करने बाबा हरिहरनाथ के दरबार पहुंचे हैं, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच पुरोहित ने मंत्र उच्चारण के साथ पूजा-पाठ करवाई।
पूजा-पाठ में लगे हैं लालू
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मुंबई बैठक के बाद से इन दिनों पूजा-पाठ में लगे हुए हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने गोपालगंज के थावे मंदिर में जाकर दर्शन किया था। जहां उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने भी दर्शन किया था। एक बार फिर सोमवार को लालू यादव और पत्नी राबड़ी देवी बाबा हरिहरनाथ के दर्शन करने पहुंचे उन्होंने यहां पूजा-अर्चना की। आशीर्वाद लेकरे देश-प्रदेश में सुख, शांति, सौहार्द और समृद्धि की कामना की। इस दौरान मंदिर परिसर में खूब नारे लगे। वहीं कड़ी सुरक्षा के बीच पुरोहित ने लालू यादव और राबड़ी देवी को मंत्र उच्चारण के साथ पूजा-पाठ कराया। लालू और राबड़ी देवी ने बाबा हरिहरनाथ के मंदिर में पुष्प अर्पित कर जलाभिषेक किया।
चप्पल संभालती दिखाई दी महिला पुलिसकर्मी
इस पूजा-पाठ के दौरान एक और नज़ारा काफी चर्चा में बना रहा। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी चप्पल संभालती नज़र आ रही है। यह माना जा रहा है कि यह राबड़ी-लालू की सुरक्षाकर्मियों में से एक हो सकती है और शायद यह चप्पल भी राबड़ी देवी की ही हो। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला पुलिसकर्मी भीड़ में चप्पल को हाथ में लेकर जा रही है जबकि महिला पुलिसकर्मी ने खुद जूते पहने हुए हैं। लेकिन वीडियो से यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि चप्पल राबड़ी देवी की ही है या नहीं।
छाता क्यों रहा था चर्चा में?
बता दें कि लालू प्रसाद यादव इन दिनों पूजा-पाठ में लगे हुए हैं। इस सिलसिले में जब वह गोपालगंज गए थे तो उस वक्त वह छाता को लेकर भी विवाद में आए थे। वहां हुआ यूं था कि जब वो गोपालगंज गए थे तो उस वक्त बहुत बारिश हो रही थी। वहां एक डीएसपी उनके साथ एक छाता लेकर चल रहे थे और लालू यादव का वह वीडियो सामने आते ही बीजेपी ने इस पर खूब हमला बोला। अब एक बार फिर से उनका ये वीडियो चप्पल को लेकर चर्चा में है।