पटना। बिहार के अररिया जिले में एक पत्रकार की आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। मृतक पत्रकार की पहचान विमल कुमार यादव के रूप में हुई है। विमल दैनिक जागरण अखबार के लिए काम करते थे। इस घटना से हड़कंप मच गया है। सीएम नीतीश कुमार एवं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस घटना पर दुःख जताया है जबकि बीजेपी इसे लेकर राज्य सरकार पर हमलावर है। इसी बीच ADG जे.एस. गंगवार का बयान सामने आया है।
जानिए ADG ने क्या कहा
बिहार पुलिस के ADG जे.एस. गंगवार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि पत्रकार विमल यादव को अज्ञात आपराधियों ने घर से बाहर बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर FSL और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। वहीं रिश्तेदारों के माध्यम से पता चला है कि वर्ष 2019 में विमल के भाई की भी हत्या कर दी गई थी। इसे लेकर मुकदमा चल रहा था और मृतक की गवाही होनी थी। परिजन का कहना है कि इसी वजह से हत्या की गयी है। अररिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।