पटना। बिहार के कटिहार जिले में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों की पुलिस के साथ झड़प हो गयी। इस दौरान पुलिस ने फायरिंग कर दी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घटना बारसोई थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई है। इसमें 12 से अधिक पुलिस एवं बिजलीकर्मी भी घायल हो गए हैं। इस घटना को लेकर बिहार में राजनीति शुरू हो गयी है। मामले में प्रदेश कांग्रेस ने तीन विधायकों की टीम का गठन किया है।
ये लोग जांच टीम में शामिल
कांग्रेस द्वारा गठित जांच टीम में विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, किशनगंज के विधायक व बक्सर विधायक शामिल है। वहीं शुक्रवार को डीएम रवि प्रकाश व एसपी जितेंद्र कुमार बारसोई पहुंचे। जहां उन्होंने बारसोई एसडीओ व एसडीपीओ के साथ संक्षिप्त बैठक करके स्थिति की समीक्षा की।
अपने ही उठा रहे नीतीश पर सवाल
इसके अलावा डीएम रवि प्रकाश व एसपी जितेंद्र कुमार ने बारसोई बाजार में घूमकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान एसपी ने बताया कि स्थिति सामान्य है। मालूम हो कि इस घटना के बाद से बिहार में विपक्ष से लेकर सत्ता पक्ष के लोग भी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।