Monday, September 16, 2024

दंगे की आगे में झुलसा दरभंगा! 4 दिन के लिए इंटरनेट बंद, नहीं चलेंगे ये सारे एप्लिकेशन

पटना। बिहार के दरभंगा जिले में 4 दिनों के लिए सोशल मीडिया साइट्स को बंद कर दिया गया है। गुरुवार को जिला जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले में 4 दिनों तक इंटरनेट बंद रहेगा। जिला प्रशासन के मुताबिक कुछ अराजक तत्वों द्वारा दरभंगा में सोशल मीडिया के जरिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हो रही है।

बिगड़ रहा माहौल

जिसके बाद बिहार सरकार द्वारा इंडियन टेलीग्राफ एक्ट 1885 की धारा-5 के अनुसार जिले में 27 जुलाई की शाम 4 बजे से 30 जुलाई की शाम 4 बजे तक सोशल नेटवर्किंग साइट्स नहीं चलेंगे। दरअसल मुहर्रम शुरू होते ही दरभंगा में दो समुदायों के बीच विवाद देखा जा रहा है। जिला प्रशासन एक तरफ मामला शांत करवाता है तो दूसरी तरफ बिगड़ जाता है।

शव जलाने को लेकर विवाद

21 जुलाई की रात बिरौल थाना क्षेत्र में मुहर्रम का झंडा लगाने को लेकर विवाद देखा गया। इसके बाद 23 जुलाई को भी विवाद देखने को मिला। रविवार को मब्बी थाना क्षेत्र के शिवधारा चौक पर मंदिर के सामने मुहर्रम का झंडा लगाने की वजह से पत्थरबाजी हुई। इसके अलावा रविवार को ही कमतौल थाना क्षेत्र के मालपट्टी गांव में शव जलाने को लेकर विवाद शुरू हुआ।

हनुमान मंदिर के पास बजाया डीजे

24 जुलाई, सोमवार की रात कमतौल थाना क्षेत्र में मुहर्रम की मिट्टी लाने जा रहे जुलूस को लेकर विवाद हुआ। जिसमें कहा गया कि हनुमान मंदिर के पास डीजे बजाया गया है। इसके बाद 25 जुलाई को मनीगाछी थाना क्षेत्र के इजरहटा गांव स्थित मठ्ठाराही टोल में दो समुदायों के बीच आपसी विवाद देखने को मिला। 26 जुलाई की रात सिमरी थाना अंतर्गत आने वाले बनौली गांव में मुहर्रम झंडा को लेकर दो पक्ष आमने-सामने खड़े हो गये।

जिला प्रशासन ने ये सारे एप्लीकेशन बंद करने के निर्देश दिए हैं।

  • Facebook
  • Twitter
  • WhatsApp
  • QQ
  • WeChat
  • Qzone
  • Tumblr
  • Google+
  • Baidu
  • Skype
  • Viber
  • Line
  • Snapchat
  • Pinterest
  • Telegram
  • Reddit
  • Snapfish
  • YouTube (upload)
  • Vinc
  • Xanga
  • Buaanet
  • Flickr
  • Other social networking sites
Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news