Sunday, November 10, 2024

बिहार में अपराधी बेलगाम, मृतक आशुतोष शाही के परिवार से मिलने पहुंचे प्रदेश बीजेपी के कई बड़े दिग्गज

पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार देर रात कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर अपराधियों ने खूनी खेल को अंजाम दिया। बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक वकील के घर में घुसकर 5 लोगों को गोली मार दी। दिल दहला देने वाली इस घटना में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और एक बॉडी गार्ड की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि वकील और उसके दो बॉडी गार्ड को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान एक और गार्ड की मौत हो गयी।

3 लोगों की मौत

दरअसल 2 बाइक सवार 4 बदमाशों ने वकील सैयद कासिम हसन के घर में घुसकर दनादन गोलियां बरसा दी। इस फायरिंग में मुजफ्फरपुर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही एवं उनके बॉडीगार्ड मोहम्मद निजामुद्दीन की मौके मौत हो गयी। जबकि वकील सैयद कासिम हसन समेत 3 लोगों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर राहुल नामक बॉडीगार्ड ने दम तोड़ दिया।

जानिये SSP ने क्या कहा

मुजफ्फरपुर के SSP राकेश कुमार ने अपराधियों को पकड़ने के लिए SIT का गठन किया है। उनका कहना है कि शुरुआती जांच में मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा लग रहा है। बता दें कि इससे पहले 2020 में मेयर समीर कुमार की हत्या कर दी गई थी। तब भी यहीं कहा गया था कि मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा हुआ है।

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे बीजेपी के नेता

उधर इस घटना के बाद से प्रदेश में राजनीति तेज हो गयी है। प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही के पीड़ित परिवार वालों से मिलने भाजपा नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व मंत्री अजित शर्मा समेत बीजेपी के कई नेता पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news