Sunday, November 3, 2024

बिहार: NDA में चिराग पासवान की एंट्री पक्की, बीजेपी के लिए फायदेमंद

पटना। 18 जुलाई को बीजेपी एनडीए की बैठक करेगी। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक में शामिल होने के लिए चिराग पासवान और बिहार के नेता जीतन राम मांझी को भी न्योता दिया है. ऐसे में अब चर्चा इस बात की हो रही है कि दोनों ही नेता आगामी लोकसभा चुनाव एनडीए के साथ मिलकर लड़ेंगे.

18 जुलाई को एनडीए की बैठक

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकजुटता को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. इसकी शुरुआत पार्टी बिहार से करने जा रही है. बीजेपी अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा 18 जुलाई को एनडीए की बैठक करेंगे। इस बैठक में शामिल होने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान और हिस्दुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी को निमंत्रण दिया है.

मांझी और पासवान एनडीए में हो सकते हैं शामिल

चर्चा है कि चिराग पासवान और मांझी एनडीए में शामिल हो सकते हैं. ऐसा इसलिए कयास लगाया जा रहा है क्योंकि वह लगातार अलग-अलग मुद्दों पर बीजेपी को अपना समर्थन देते आए हैं. कुछ दिनों पूर्व पटना में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद ने चिराग पासवान से मुलाकात भी की थी. जानकारी के अनुसार एलजेपीअर के नेताओं की बैठक के दौरान यह मुलाकात हुई थी. मुलाकात के बाद चिराग ने अपने नेताओं से कहा था कि बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर लंबे समय से बात चल रही है. अभी एक-दो दौर की बातचीत और होनी है. दरअसल बिहार में करीब 16 फीसदी दलित मतदाता है और जीतन राम मांझी दलित समाज की राजनीती करते हैं. बता दें, बिहार में 6 लोकसभा और 36 विधानसभा सीटें दलित समुदाय के लिए सुरक्षित हैं. वहीं दलित वोट बैंक में से 6 फीसदी वोट बैंक पर चिराग पासवान की पार्टी का अधिकार है. यही वजह है कि दोनों का एनडीए में शामिल होना, लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित होगा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news