Friday, November 8, 2024

शिक्षक अभ्यर्थियों के समर्थन में आए चिराग पासवान, कहा- क्या बिहारी सिर्फ मजदूरी करने के लिए बने हैं

पटना। बिहार की राजधानी पटना में शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन के विरोध में उतरे सीटेट पास अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसे लेकर लोक जनशक्ति पार्टी( रामविलास) के नेता और चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है।

लाठी के अलावा कोई समाधान नहीं

सीटेट पास अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को चिराग पासवान ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि नीतीश सरकार हर बात का जवाब लाठी से दे रही है। व्यक्ति न्याय की उम्मीद के साथ मुख्यमंत्री नीतीश के पास जाता है और समाधान यात्रा करने वाले सीएम के पास लाठी के अलावा कोई और सामाधान नहीं रहता है। क्या बिहारी सिर्फ मजदूरी करने के लिए बने हुए हैं।

नीतीश पर कसा तंज

चिराग पासवान ने शिक्षक अभ्यर्थियों का समर्थन करते हुए कहा है कि छात्रों की मांग गलत नहीं है। सीएम डोमिसाइल नीति लागू क्यों नहीं करते हैं। साल दर साल सिर्फ बहाने बनाते रहते हैं। बता दें कि सड़क पर उतरे शिक्षक अभ्यर्थियों ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ेगा। अगर सरकार की तरफ से संसोधन वापस नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन होगा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news