Thursday, September 19, 2024

Bihar News: गंगा नदी में बह गया पीपा पुल, बीच नदी में फंसे लोग

पटना। बिहार के वैशाली जिले में गंगा नदी पर बने अस्थाई पीपा पुल का एक हिस्सा नदी में बह गया है. बताया जा रहा है कि तेज आंधी और बारिश के दौरान पुल का हिस्सा नदी में बह गया है. ऐसे में कई लोग बीच नदी में फंस गए है. हालांकि, इन्हें बाद में रेस्क्यू कर लिया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

पुल पर फंसे लोग

बताया जा रहा है कि पुल को खोलने के लिए 20 जून का समय तय किया गया था. लेकिन अभी तक पुल को खोला नहीं गया था. लोगों की आवाजाही शुरू हो गई थी. लेकिन पुल के बह जाने के बाद अब राघोपुर प्रखंड के लोगों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. लोगों को नाव से नदी पार करके ही जाना पड़ रहा है. 

दूसरी बार गिरा पुल

इससे पहले बिहार के भागलपुर में इसी महीने की शुरुआत में 1717 करोड़ की लागत से बन रहा पुल रेत की तरह गंगा में बह गया था. 2014 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पुल का शिलान्यास किया था. लेकिन 9 साल में ये पुल बनकर तैयार नहीं हो पाया था. चौंकाने वाली बात ये है कि ये ‘कागजी’ पुल दूसरी बार गिरा. इससे पहले पिछले साल 30 अप्रैल को भी इस निर्माणधीन पुल का हिस्सा गिरा था. तब कहा गया था कि तूफान की वजह से ब्रिज का हिस्सा गिरा.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news