पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पहल पर 23 जून को राजधानी पटना में विपक्षी नेताओं की महाबैठक आयोजित की गई। विपक्षी नेताओं की बैठक में 15 पार्टियों के 27 नेता शामिल हुए। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी बैठक में शामिल हुईं। वहीं आज उन्होंने पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर में जाकर माथा टेका।
पटना आकर खुश हुई महबूबा
इस दौरान महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें गुरुद्वारा आकर ऐसा लगा कि हिन्दुस्तान एक ऐसा देश है जहां पर हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी एक हैं। महबूबा ने बताया कि वो पटना आकर बहुत खुश है। तख्त श्री हरमंदिर गुरुद्वारा पहुंचीं महबूबा मुफ़्ती का गुरुद्वारा के प्रबंधन कमेटी के लोगों ने भव्य स्वागत किया एवं अंग वस्त्र और सिरोपा देकर सम्मानित किया।
मीटिंग में शामिल होने वाले नेता
गौरतलब है कि महबूबा मुफ़्ती विपक्षी दलों की महाबैठक में शामिल होने पटना आई थी। इस मीटिंग में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, दीपांकर भट्टाचार्य, भगवंत मान, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार, उमर अब्दुल्ला, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, हेमंत सोरेन जैसे नेता शामिल हुए।