पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पहल पर आज राजधानी पटना में विपक्षी नेताओं की महाबैठक शुरू हो गई है। सीएम आवास 1 अणे मार्ग में 15 विपक्षी दलों के नेता पहुंच गए हैं। इस बैठक में बीजेपी को हराने के लिए रोडमैप शुरू किया जाएगा।
ये पार्टियां हुई शामिल
जदयू, राजद, डीएमके, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, सीपीआई, सीपीआई (एमएल), सीपीएम, कांग्रेस, शिवसेना, पीडीपी, नेशनल काॅन्फ्रेंस, जेएमएम ,एनसीपी और सपा।
मीटिंग में शामिल होने वाले नेता
इस मीटिंग में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, महबूबा मुफ्ती, दीपांकर भट्टाचार्य, भगवंत मान, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार, उमर अब्दुल्ला, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, हेमंत सोरेन जैसे नेता शामिल हुए।
कांग्रेस को सहारे की जरुरत
स्मृति ईरानी ने बैठक पर कहा है कि यह कितना हास्यास्पद है। कांग्रेस मान चुकी है कि अकेले मोदी को हराने का समर्थ उनमे नहीं है। इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी का आभार व्यक्त करना चाहती हूं कि उन्हें सहारे की जरुरत है।
बीजेपी को हरायेंगे
बता दें कि इस बैठक में शामिल होने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी आये हुए हैं। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ हम सभी को मिलकर लड़ना है। इसलिए हम बिहार आये हैं। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम एक-एक दल को बुलाकर बात करेंगे। छोटे-मोटे मतभेदों को भुलाकर अब आगे बढ़ना है।