Saturday, November 9, 2024

AAP ने दी धमकी, अध्यादेश पर रुख साफ करे कांग्रेस… वरना अगली बैठक में नहीं होंगे शामिल

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पहल पर आज राजधानी पटना में आयोजित विपक्षी नेताओं की महाबैठक खत्म हो गई है। विपक्षी नेताओं की बैठक में 15 पार्टियों के 27 नेता शामिल हुए। बता दें कि इस बैठक में 6 राज्यों के मुख्यमंत्री एवं 5 राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हुए। मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग में करीब ढाई घंटे तक मीटिंग हुई। विपक्षी दलों की अगली बैठक 10 से 12 जुलाई के बीच शिमला में हो सकती है।

अध्यादेश पर रुख साफ करे कांग्रेस

दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी का कहना है कि अगर अध्यादेश पर कांग्रेस अपना रुख साफ नहीं करेगी तो फिर उसके साथ किसी बैठक में शामिल नहीं होंगे। बता दें कि इस बैठक में 5 पार्टियों के 27 नेता शामिल हुए। जिसमें जदयू, राजद, डीएमके, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, सीपीआई, सीपीआई (एमएल), सीपीएम, कांग्रेस, शिवसेना, पीडीपी, नेशनल काॅन्फ्रेंस, जेएमएम ,एनसीपी और सपा का नाम शामिल है।

मीटिंग में शामिल होने वाले नेता

इस मीटिंग में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, महबूबा मुफ्ती, दीपांकर भट्टाचार्य, भगवंत मान, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार, उमर अब्दुल्ला, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, हेमंत सोरेन जैसे नेता शामिल हुए।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news