Saturday, November 9, 2024

धीरेंद्र शास्त्री के बाद अब जया किशोरी आयेंगी पटना, 600 से 10 हजार तक टिकट के दाम

पटना। हाल ही में बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री पटना आये हुए थे, जहां हनुमंत कथा का आयोजन किया गया था। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि कथावाचक जया किशोरी भी पटना आने वाली है। बता दें कि जया किशोरी 16 जुलाई को पटना आएंगी। उनके आगमन के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। फिलहाल उनका कार्यक्रम 1 दिन का ही है हालांकि इसे बढ़ाया भी जा सकता है।

जानिए कितने का मिल रहा है टिकट

मालूम हो कि जया किशोरी गांधी मैदान के बापू सभागार में कथा कहेंगी। यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक होगा। इस दौरान कथा के साथ संगीत और प्रवचन भी होगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए टिकट का दाम 600 से 10000 के बीच है। कार्यक्रम में वीवीआईपी और वीआईपी गेस्ट के लिए अलग व्यवस्था की गई है।

जानिए कौन है जया किशोरी

कथावाचक जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 में कोलकाता में हुआ। बचपन से ही इनका झुकाव अध्यात्म की ओर है। इनका नाम भारत की उन कथावाचकों में शामिल हैं जो कम उम्र में ही इस क्षेत्र में आये। जया किशोरी युवाओं को मोटिवेट करती हैं। इनका मोटिवेशनल वीडियो खूब पसंद किया जाता है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news