Sunday, September 22, 2024

नीतीश सरकार को झटका, जीतन राम मांझी के बेटे ने मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा

पटना। बिहार के महागठबंधन सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा यानी हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने नीतीश कुमार को बड़ा झटका दिया है। दरअसल संतोष सुमन ने नीतीश मंत्रिमडल से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि संतोष सुमन नीतीश सरकार में अल्पसंख्यंक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

विजय चौधरी से मिले थे मांझी

मालूम हो कि हम अध्यक्ष और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने मंगलवार को वित्त मंत्री विजय चौधरी से मुलाक़ात की थी। जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक से पहले महागठबंधन की सरकार को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि सोमवार को जीतन राम मांझी ने ऐलान किया था कि वो 2024 के चुनाव में महागठबंधन की तरफ से कोई प्रत्याशी नहीं उतारेंगे, जिसके बाद सियासी गलियारों में यह खबर आने लगी थी कि नीतीश और मांझी की अलग अलग रास्ते पर जा सकते हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news