पटना। सोमवार को आयोजित जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान एक अधिकारी पर सीएम नीतीश भड़क गए। इस गुस्से का कारण था कि अधिकारी के हाथ से एक कागज जमीन पर गिर गया। फिर क्या था नीतीश कुमार तो भड़क उठे। उन्होंने अधिकारी को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया।
कागज गिरा नीचे और फिर …
दरअसल जनता दरबार में एक अधिकारी शिकायत से जुड़े आवेदन की कॉपी लेकर सीएम नीतीश को देने जा रहे थे। अधिकारी आवेदन लेकर सीएम के पास पहुंचा ही था कि उसके हाथों से कागज छूट कर नीचे गिर गया। उसने जमीन पर गिरे कागज को उठाकर दोबारा सीएम नीतीश को देने की कोशिश की तो वो मुख्यमंत्री भड़क उठे।
इसको हम कैसे हाथ से पकड़ेंगे?
सीएम नीतीश ने अधिकारी पर झल्लाते हुए कहा कि बार-बार नीचे गिरा देते हो और अब यहां लेकर आये हो। तुम्हारा जूता नीचे है और अब इसे उठाकर मेरे पास लाये हो। हम इसको काहे हाथ से पकड़ेंगे। इसके बाद अधिकारी ने अपने सफाई में कुछ कहा और टेबल पर कागज रखकर चला गया। इसी बीच सीएम नीतीश ने टेबल पर रखे कागज को बिना हाथ में लिए पढ़ा और जिस व्यक्ति का आवेदन था उसकी शिकायत का समाधान करने को संबंधित विभाग को निर्देश दे दिया। लेकिन सीएम नीतीश ने जमीन पर गिरे कागज को अपने हाथों से नहीं छूआ।