पटना: राजधानी पटना में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जहां पटना से सटे बख्तियारपुर में पटना-मोकामा स्टेट हाइवे पर दो ई-रिक्शा भीषण हादसे के शिकार हो गए हैं। बता दें कि तेज रफ़्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर ई रिक्शा को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार ये हादसा बख्तियारपुर थाने के अंतर्गत मोगलपुरा के पास हुआ। हादसा इतना जोरदार था की इसमें 6 लोगों की मौत हो गई। वहीँ इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा
बता दें कि पटना-मोकामा स्टेट हाइवे पर बख्तियारपुर थाना के अंतर्गत मोगलपुरा के पास ई रिक्शा जा रहा था। उसी के सामने से एक मिनी ट्रक आ रहा था। जो अनियंत्रित होकर दोनों ई रिक्शा से जा भिड़ा, जहां इस हादसे में कुल छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे इलाक़े में गम का मातम छा गया। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया दुःख
वहीं इस भीषण सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुःख ब्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से प्रेस रिलीज जारी करते हुए नीतीश कुमार ने इस घटना को काफी दुखद बताया है। साथ ही शोक संतप्त परिवारों के दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने इस सड़क हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं, साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।