Saturday, November 9, 2024

Odisha Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे पर तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप, लापरवाही से गयी जान

पटना: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार 2 जून को हुए ट्रेन हादसे में जहां अभी तक 288 लोगों की जान चली गई है और करीब हजार से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं विपक्षी दल इस हादसे पर राजनीति करने से पीछे नही हट रही है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला है और इस हादसे को सरकार की असफलता बताया है।

हादसे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए

बिहार के उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये बहुत बड़ी घटना हुई है और इसमें बिहार के लोगों की भी मृत्यु हुई है और बहुत लोग घायल भी हुए हैं, ये आज तक का सबसे बड़ा हादसा है। तेजस्वी यादव ने रेलवे की सेफ्टी और सिक्योरिटी के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसी को तो इसकी जिम्मेवारी लेनी चाहिए और जिसकी भी लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है। उनपर जल्द से जल्द सख्त कार्यवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये भारत सरकार के साथ-साथ रेल मंत्री और प्रधानमंत्री मोदी की असफलता को दर्शाता है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news