Monday, September 16, 2024

Odisha Train Accident: पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बालासोर रेल दुर्घटना पर दिया चौकाने वाला बयान,मौत के आंकड़ों के साथ हुआ छेड़छाड़

पटना: ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना में अब तक 288 लोगों की जान चली गई है। इस बीच बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद आनंद मोहन ने उड़ीसा की रेल दुर्घटना पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा बालासोर में 280 नहीं बल्कि 2800 लोगों की मौत हुई है। बालासोर घटना में आंकड़ों का खेल-खेला जा रहा है। आनंद ने कहा कि ये विभागीय लापरवाही का नतीजा है। चंद लोगों की लापरवाही से इतने सारे लोगों की जान चली गई। इतने बड़े हादसे की जिम्मेदारी केंद्र में बैठे रेल मंत्री को लेनी चाहिए। उन्हें अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।

पूर्व पीएम शास्त्री का दिया उदाहरण

इस दौरान आनंद मोहन ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि जब लाल बहादुर शास्त्री के रेल मंत्री रहते हुए रेल दुर्घटना हुई थी तो उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि उड़ीसा की दुर्घटना देश की सबसे बड़ी रेल दुर्घटना है। इसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए और रेल मंत्री को खुद आगे बढ़कर इसका जिम्मा लेना चाहिए।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news