Friday, November 8, 2024

Bihar News: चिराग पासवान ने पत्र लिख कर PM मोदी से की बड़ी मांग, बिहार के लोगों को मिलेगा सुविधा

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रिय अध्यक्ष चिराग पासवान ने शनिवार को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार में अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं की शुरुआत करने की मांग की है। चिराग पासवान ने पत्र में लिखा कि प्रधानमंत्री जी इस पत्र के माद्यम से बिहार की एक ऐसी समस्या आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं, जिसकी वजह से दुनिया भर में रह रहें बिहारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आजादी के 75 साल बाद भी बिहार पिछड़े राज्यों की श्रेणी में आता है। बिहार के लोग रोजगार की तलाश में पलायन कर देश और दुनिया के विभिन्न कोनों में जाकर बसने के लिए मजबूर हैं। विश्व में रह रहें बिहारियों की आपसे बस एक ही मांग है। वे चाहते हैं कि बिहार में जल्द से जल्द अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण किया जाए।

अंबेडकर जंयती पर गए थे दुबई

चिराग पासवान ने पत्र में आगे लिखा कि ‘महोदय, आपको अवगत कराना चाहता हूं कि मुझे दुबई में आयोजित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जाने का अवसर मिला। उस समारोह के क्रम में मुझे हजारों भारतीय प्रवासियों से मिलने का मौका मिला, जिसमें अधिकांश बिहारी थे। मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय लगभग 35 लाख हैं उसमें से बिहार और झारखंड के लोगों की कुल संख्या लगभग 4 लाख हैं। जिसमें अधिकांश मध्यम वर्ग के लोग हैं।’

बेवजह बढ़ता है आर्थिक बोझ

उन्होंने आगे लिखा कि जब कभी विदेश में रह रहे बिहार के लोगों को अपने घर आना-जाना पड़ता है तो मजबूरन उन्हें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता या तो किसी अन्य शहर पहले आना पड़ता है। उसके बाद वह अन्य हवाई या दूसरे साधन से बिहार जाते है। जिससे उन मध्यमवर्गीय प्रवासियों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ बढ़ता है और समय की भी बर्बादी होती है। विवश होकर अधिकांश लोग चाह कर भी कई बार अपने घर नही आ पाते हैं।

मांगों को जल्द पूरा करें

पत्र के आखिरी में उन्होंने लिखा कि मैं बिहार प्रदेश से जनप्रतिनिधि होने के नाते आपसे व्यक्तिगत तौर पर एवं अपनी पार्टी की ओर से यह मांग करता हूं कि बिहार को एक अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा की सौगात देकर विदेशों में रह रहे बिहारियों की इस समस्या का समाधान करें। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप इस मांग को जल्द पूरा करने की कृपा करेंगे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news