पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कुछ ताकतें मेरा राजनीतिक करियर खत्म करने में लगी हुई है। चिराग पासवान के इस बयान के बाद बिहार के सियासी गलियारों में यह खबर उठने लगी है कि उनका इशारा आखिरकार किसकी तरफ था। इस दौरान उन्होंने किसी नेता का नाम नहीं लिया लेकिन कयास लगने लगे कि उनका इशारा सीएम नीतीश कुमार की ओर था।
परिवार में कराया विभाजन
चिराग पासवान बेगूसराय के बछवाड़ा में चौहरमल जयंती समारोह को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मेरा सिर्फ इतना कसूर है क्योंकि मैं पूछता हूं कि बिहार विकास कार्यों के मामलों में पिछड़ा क्यों है। जबकि देश के अन्य राज्य तरक्की कर रहे हैं। मैं अपनी पार्टी का नेतृत्व कर रहा था लेकिन उन्होंने न सिर्फ पार्टी बल्कि परिवार में भी विभाजन करा दिया।
इस वजह से पड़े हैं पीछे
इस दौरान चिराग पासवान ने ये भी कहा कि मैं इन ताकतों के आगे नहीं झुकूंगा। सूबे में व्याप्त अराजकता, बेरोजगारी, दलितों और महिलाओं के शोषण पर हमेशा आवाज उठाता रहूँगा। यहां पर अपहरण और हत्या की घटनाओं का युग वापस आ गया है। लूट और जबरन वसूली की घटनाएं बढ़ने लगी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार मुहैया कराने की बातें उठाता हूं तो कुछ शक्तियां मेरे सियासी करियर को खत्म करने में लग गई हैं।