Thursday, September 19, 2024

BPSC: कल जारी होगा शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन, अगस्त में परीक्षा देंगे 1.70 लाख अभ्यर्थी

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग 31 मई को शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा है कि सिलेबस का विस्तार नहीं हुआ है। प्राथमिक शिक्षक के लिए जो सिलेबस पहले थे अभी भी वही है। शिक्षक भर्ती परीक्षा अगस्त माह के 19, 20, 26 और 27 तारीख को होगी, जिसका परिणाम दिसंबर तक जारी किया जाएगा।

अपीयरिंग स्टूडेंट्स को भी बैठने का मौका

इसके अलावा बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि पहले मेन पेपर में 150 प्रश्न होने थे लेकिन अब 120 प्रश्न ही होंगे। साथ ही बीएड-डीएलएड में अंतिम वर्ष में अपीयरिंग स्टूडेंट्स को भी परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। वहीं कंप्यूटर टीचर के लिए बीएड जरुरी नहीं है। बता दें कि मंगलवार को BPSC की तरफ से पटना कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी। जहां उन्होंने उक्त बात की जानकारी दी।

जानिए पूरी प्रक्रिया:

  • 31 मई को जारी होगा नोटिफिकेशन
  • जून में आवेदन कर पाएंगे योग्य अभ्यर्थी
  • अगस्त माह के 19, 20, 26 और 27 तारीख को होगा एग्जाम
  • दिसंबर तक जारी होगा रिजल्ट
  • इस साल के अंत तक होगी नियुक्ति
Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news