Sunday, September 22, 2024

Bihar News: आज शाम को होगी नीतीश कैबिनेट की बैठक, नौकरी और रोजगार को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला

पटना। आज नीतीश कैबिनेट की बैठक हो रही है. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में शाम 4:30 बजे से बैठक शुरू होगी. पहले कैबिनेट की बैठक 11:30 बजे होनी थी, लेकिन सिमरिया धाम विकास योजना के शिलान्यास कार्यक्रम की वजह से कैबिनेट की बैठक में बदलाव किया गया है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार समेत कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है। इससे पहले 12 मई को कैबिनेट की बैठक हुई थी। इस बैठक में 17 एजेंडो पर मुहर लगी थी।

2 हफ्ते बाद हो रही कैबिनेट बैठक

बता दें कि कैबिनेट की पिछली बैठक 12 मई को हुई थी, जिसमे 17 एजेंडों पर मुहर लगाई गई थी. जो सबसे महत्वपूर्व फैसला लिया गया, उसमे 2023 से 2028 तक के कृषि रोड मैप के लिए 162268.78 करोड़ रूपए की योजना को सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति दी गई. शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 35 अरब 51 करोड़ 5 लाख रूपए अनुदान मद में स्वीकृति दी गई थी. इसी तरह कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए. आज 2 हफ्ते के बाद बैठक होने जा रही है. विशेषकर सरकार की ओर से नौकरी और रोजगार को लेकर वादा किया गया है. ऐसे में सबकी इस मामले पर तीखी नजर है कि क्या सरकार इस पर कुछ फैसला लेती है.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news