Saturday, November 9, 2024

प्रशांत किशोर पर जदयू का पलटवार, राजनीति में अभी बच्चे… बिहार में ये संभव नहीं

पटना: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर नज़र आ रहे हैं। जहां पर वो नीतीश सरकार की नीतियों की आलोचना भी खूब कर रहे हैं। हाल ही में प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार पर कई आरोप लगाए थे। जिसका जवाब देते हुए जेडीयू ने पलटवार किया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर अभी राजनीति में किशोर हैं. नवोदित खिलाड़ी है। आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के राज में माफिया का तंत्र बिहार में संभव नहीं है. सीएम माफिया का कानूनी कमर तोड़ते हैं, वह जेल में कराहता है. जो राजनीति के व्यावसायिक माफिया थे, जो देश के अंदर अपनी भूमिका का दावा करते थे, वो राह-राह भटक रहे हैं. अब लोग सच को जान चुके हैं कि राजनीति में ये अभी किशोर हैं.

बीजेपी की बेचैनी का जल्द होगा इलाज

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि विश्वासघात की वजह से जेडीयू विधायकों की संख्या जरूर 45 हो गई है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का व्यक्तित्व इतना बड़ा है कि वो अभी विपक्षी एकता के केंद्र बिंदु बने हुए हैं. भले ही वो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं लेकिन 2024 में ऐसी हुकूमत को जिसने देश के संवैधानिक संस्थाओं पर हमला करना शुरू कर दिया, जो संघीय ढांचे का अपमान कर रही है. क्षेत्रीय पार्टियों को समाप्त करने की कवायद कर रहा है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों का असर दिखने लगा है. कर्नाटक में भी भगवान हनुमान का गदा चलने लगा है. दिल्ली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं. इससे बीजेपी को बेचैनी होने लगी है. बीजेपी की बेचैनी का इलाज 2024 में विपक्षी दलों के गोलबंदी से होने जा रहा है.

प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश पर साधा था निशाना

आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा था कि नीतीश कुमार आज क्या कर रहे हैं हमें इस पर ज्यादा बोलने का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा था कि आज से पांच साल पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू थे वो भी कुछ इसी भूमिका में थे जिस भूमिका में आज नीतीश कुमार आने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि आंध्र प्रदेश में तो चंद्रबाबू नायडू उस समय बहुमत की सरकार चला रहे थे जबकि बिहार में नीतीश कुमार 42 विधायक के साथ आज लंगड़ी सरकार चला रहे हैं.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news