पटना: बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर घोषणा कर दी गई है। जी हाँ आपको बता दें कि इस बार जनता सीधे तौर पर अपने महापौर और उप महापौर का चुनाव करेगी। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 9 जून को मतदान कराने की तारीख तय की है। वहीँ चुनाव वाले क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।
सुबह 7 से शाम 5 बजे तक वोटिंग
राज्य के कुल 31 नगर निकायों में चुनाव को लेकर नामांकन 9 मई से लेकर 17 मई तक संपन्न होगा। वहीँ नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 18 मई से लेकर 20 मई तक होगी और नाम वापसी की अंतिम तारीख 21 मई से 23 मई तारीख रखी गई है। चुनाव में उतरने वाले प्रतियाशियों को चुनाव चिन्ह 24 मई को आवंटित किया जायेगा। मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कराया जायेगा। और मतों की गिनती 11 जून की सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी
कुल 31 नगरपालिका के लिए चुनाव
आपको बता दें की राज्य के कुल 31 ज़िलों में नगर निकाय चुनाव कराये जाने हैं। जिसमे नगर निगम के दो, नगर परिषद् के 18, नगर पंचायत के 11 निकाय क्षेत्र शामिल हैं। इसके लिए आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को सूचित कर दिया है। कुल 31 नगर निकाय क्षेत्रों में होने वाले चुनाव में से 24 नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चूका है और बाकी बचे 7 नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल जून महीने में ख़त्म होने वाला है। वहीँ इस बार के चुनाव में सबसे ख़ास बात यह है कि जनता अपने महापौर और उप महापौर का चुनाव सीधे तौर पर करेगी, पहले सिर्फ वार्ड पार्षद का ही चुनाव होता था।