Friday, September 20, 2024

बिहार में इन पदों पर निकली वैकेंसी, BTSC ने जारी किया नोटिफिकेशन, ऐसे करें अप्लाई

पटना: बिहार में नौकरी की तालाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जी हाँ आपको बता दें कि बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने भर्ती के लिए नोटफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य में डेयरी टेक्निकल ऑफिसर/डेयरी फ़ील्ड ऑफिसर के पद पर भर्ती होगी। जिसके लिए आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदक इसके लिए 2 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in पर जाना होगा।

आपको बता दें कि बिहार तकनीकी सेवा आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 40 रिक्त पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को डेयरी टेक्नोलॉजी में बीटेक/ डेयरी टेक्नोलॉजी में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। इसके लिए उम्मीदवारों को 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए।

उम्र सीमा

  • न्यूनतम उम्र सीमा: 21 वर्ष
  • सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम उम्र सीमा: 37 वर्ष
  • सामान्य / ओबीसी / ईबीसी के महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा: 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए अधिकतम आयु सीमा: 42 वर्ष

आवेदन शुल्क

जो उम्मीदवार इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें इसके लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। बीसी / सामान्य / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. और महिला/एससी / एसटी / ओबीसी जो बिहार के निवासी हैं उन उम्मीदवारों के लिए शुल्क 50 रुपये रखा गया है.

ऐसे करें अप्लाई

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in पर जाना होगा।
  • उसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर दिख रहे ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद सेलेक्टेड पदों के लिए उसके लिंक पर क्लिक करें
  • फिर पूरा आवेदन पत्र दिखाई देगा जिसे भरना होगा।
  • इसको भरने के बाद अपने डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा।
  • अब पेमेंट का ऑप्शन पर क्लिक करके पेमेंट करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें
  • इसके बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें
  • फिर आप चाहें तो आवेदन का प्रिंट आउट निकाल कर रख सकते हैं
Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news