Saturday, November 9, 2024

नीतीश कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला 1.78 लाख शिक्षकों की बहाली तय, वेतनमान को भी मंज़ूरी

पटना: बिहार की नीतीश सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई। जिसकी अध्यक्षता खुद नीतीश कुमार ने की आपको बता दें कि कैबिनेट की बैठक में कुल 18 एजेंडों पर मुहर लगी है। साथ ही आपको बता दें कि सरकार ने कैबिनेट की बैठक में शिक्षकों की बहाली को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बैठक में कुल 1.78 लाख शिक्षकों की बहाली का फैसला लिया गया है। इस फैसले से शिक्षक बहाली का रास्ता पूरी तरह से साफ़ हो चुका है। इसमें प्राइमरी, माध्यमिक और हाई स्कूलों में शिक्षकों की बहाली का फैसला लिया गया है। वहीँ अगर अलग-अलग क्लास में बहाली की बात करें तो कक्षा 1 से 5 तक में 85,477 कक्षा 6 से 8 तक में 1745 एवं कक्षा 9 से 10 तक में 33,186 वहीँ कक्षा 11 से 12 तक में कुल 57,618 शिक्षकों को बहाल किया जायेगा

वेतनमान को भी मिली मंज़ूरी

आपको बता दें कि बिहार सरकार ने मंगलवार को हुई बैठक में शिक्षकों के मूल वेतन पर भी मुहर लगा दी है। जिसमें क्लास एक से पांचवीं तक के शिक्षकों को मूल वेतन के रूप में 25 हज़ार, क्लास छठी से आठवीं तक के 28 हज़ार, वहीँ नवीं क्लास और दसवीं क्लास के शिक्षकों को 31 हज़ार रूपये एवं क्लास इग्यारहवीं और बारहवीं के शिक्षकों को 32 हज़ार रूपये मूल वेतन के रूप में मिलेंगे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news