Friday, September 20, 2024

बिहार: मौसम विभाग का अलर्ट, चार मई तक राज्य में होगी बारिश

पटना: बिहार में लगातार मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है. बीते कई दिनों से लगातार राज्य में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने भी बीते दिनों बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था. राज्य के मौसम का मिजाज कुछ ऐसा है कि बैशाख के महीने में भी लोगों को चादर ओढ़कर सोना पड़ रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि चार मई तक राज्य में आंधी-पानी का मौसम होने वाला है. 

चक्रवातीय क्षेत्र उत्पन्न हुए स्थिति 

मौसम विभाग के अनुसार चार मई तक राज्य का मौसम ऐसा ही रहने वाला है. इस दौरान पूरे प्रदेश में बारिश के साथ-साथ मेघगर्जन, और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.  IMD पटना के अनुसार एक च्रकवातीय क्षेत्र बांग्लादेश और उसके आसपास बना हुआ है, जिस वजह से लगातार भारत के कुछ राज्यों में इसका असर देखने को मिल रहा है. 

पटना का तापमान 29.6 डिग्री

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में एक बार फिर से राज्य में बारिश होने वाली है. इस दौरान राज्य के अधिकत्म तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. सोमवार को पटना के तापमान में 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही पटना के तापमान में 5.9 डिग्री सेलसियस की कमी दर्ज की गई. 

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news