Saturday, September 21, 2024

बिहार: आंधी-पानी से राज्य का पारा लो, 1 दिन में गिरा 3 डिग्री तापमान

पटना: राजधानी पटना के साथ-साथ पूरे राज्य में बूंदाबांदी होने से गर्म हवाओं से राहत मिली है. इसके साथ ही बादल छाए रहने से राज्य के कई शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.  मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो तीन दिनों तक राज्य में आंधी पानी का माहौल बना रहेगा. इससे राज्य में गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. 

3 डिग्री सेल्सियस तक गिरा राज्य का पारा

मौसम विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार सोमवार तक राज्य में हवा चलने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर बारिश होने के साथ-साथ मेघ गर्जन होने की भी संभावना जताई जा रही है. आने वाले दिनों में राज्य के तापमान में 3.0 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

पटना का पारा लो

वहीं अगर राजधानी पटना की बात की जाए तो शनिवार को राजधानी पटना और इसके आसपास के इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. पटना में 3.1 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ ही शनिवार को राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस रहा.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news