Thursday, September 19, 2024

BPSC के द्वारा नियुक्त होने वाले शिक्षकों का वेतन सरकार ने किया तय, जाने किस कक्षा के टीचर कितनी मिलेगी सैलरी

पटना: बिहार सरकार ने BPSC के द्वारा नियुक्त होने वाले शिक्षकों का वेतन तय कर दिया है। जी हाँ आपको बता दें कि शिक्षा विभाग ने इसको लेकर मुहर भी लगा दी है। आपको बता दें कि शिक्षकों की सैलरी को लेकर स्लैब तय किया गया। जिसे चार भागों में रखा गया है। जिसमे सबसे कम वेतन 25 हज़ार और सबसे अधिक 32 हज़ार रूपये तय किया गया है।

इतना तय हुआ सैलरी

बता दें कि नए नियुक्त होने वाले शिक्षकों में 1 से 5वीं तक के शिक्षकों को हर महीने 25 हज़ार रूपये, वहीँ कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों को प्रतिमाह 28 हज़ार रूपये, 9 से 10वीं तक के शिक्षकों को 31 हज़ार रूपये तो 11वीं से 12वीं तक शिक्षकों को 32 हज़ार रूपये मिलेंगे। और इसके साथ ही नए नियुक्त शिक्षकों को वेतन के अलावे अतिरिक्त भत्ते भी दिए जाएंगे।

शिक्षा विभाग के द्वारा तैयार किए गए इस प्रस्ताव पर अभी बिहार कैबिनेट की मुहर लगनी बाकी है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस पर अंतिम रूप से फैसला कैबिनेट के द्वारा ही लिया जायेगा। उसके बाद आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news