Saturday, November 9, 2024

अजय आलोक ने थामा भाजपा का दामन, पिछले वर्ष जदयू ने किया था बाहर

पटना: जनता दल यूनाइटेड के पूर्व नेता और प्रवक्ता अजय आलोक ने शुक्रवार (28 अप्रैल) को भाजपा का दामन थाम लिया। उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अश्विवनी वैष्णव की उपस्तिथि में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा में शामिल होने बाद अजय अलोक ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी में आकर मुझे ऐसा लग रहा है कि मानो मैं अपने परिवार में ही आया हूँ जिसके मुखिया मोदीजी हैं। अगर मोदीजी के विज़न में एक प्रतिशत भी मेरा योगदान हो सका तो मेरे लिए ये गर्व की बात होगी।

पिछले साल जदयू ने किया था बाहर

अजय आलोक पूर्व जदयू नेता आरसीपी सिंह के करीबी माने जाते हैं और पिछले साल आरसीपी सिंह के पक्ष में काम करने के आरोप में जदयू ने अजय अलोक को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इन्होने जून 2022 में पार्टी से बाहर जाकर बयानबाजी की थी और लगातार सार्वजनिक मंच से भाजपा के पक्ष में बयान देते नज़र आए थे। वहीँ जब जदयू ने आरसीपी सिंह को बाहर निकाला तो अजय अलोक ने उनके समर्थन में बयान दिया था। जिसके बाद जदयू ने अजय आलोक को बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

मोदी सरकार का समर्थन

जदयू से बाहर निकलने के बाद अजय अलोक सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रह रहे, कई बार उन्होंने मोदी सरकार के समर्थन में ट्वीट किया है पिछले दिनों उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे पर निशाना साधते हुए नज़र आ रहे हैं। गुरुवार को ट्वीट कर लिखा ‘मोदी का मतलब ज़हरीला साँप की तरह हैं! मतलब सारे मोदी ज़हरीला साँप ? खड़गे जी आप तो राहुल गाँधी के चचा निकले, कहावत उल्टा करना होगा —छोटे मियाँ छोटे मियाँ बड़े मियाँ सुबहान अल्लाह ,परिवार का आदेश सर आँखों पे – जो हुक्म मेरे आका – क्यों इनके चक्कर में बुढ़ापा ख़राब करो।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news