Saturday, November 9, 2024

बिहार: पंचायत उपचुनाव का अधिसूचना जारी, जानिए पूरा शेड्यूल

पटना: बिहार में पंचायती राज विभाग ने 3504 पदों के लिए पंचायत उपचुनाव की घोषणा कर दी है. पंचायती राज विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के बाद से राज्य निर्वाचन आयोग ने इसको लेकर पूरी शेड्यूल जारी कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार यह प्रक्रिया लगभग एक महीने की होने वाली है.

क्या है पूरा शेड्यूल?

पंचायती राज विभाग की अधिसूचना के बाद से राज्य निर्वाचन आयोग ने भी इसकी तारीखों का ऐलान कर दिया है. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार इस चुनाव के लिए 3 मई से लेकर 9 मई तक नामांकन किया जाएगा. इसके साथ ही 10 से 12 मई के बीच दाखिल नामांकण पत्रों की जांच की जाएगी. इसके बाद 15 मई को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया की जाएगी. विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 27 मई को मतदान कराई जाएगी.

ईवीएम से होगा मतदान

बताया जा रहा है कि अधिसूचना जारी होने के बाद से संबंधित क्षेत्रों में आचार सहिंता लागू कर दिया गया है. इन पंचायत उपचुनाव में मुखिया, जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंच इत्यादी पदों के लिए चुनाव कराया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार इस उपचुनाव में ईवीएम की मदद से मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news