पटना: खबर है कि उपेंद्र कुशवाहा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं। जहाँ नॉर्थ ब्लॉक में दोनों नेताओं की मुलाकात हो रही। बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा के साथ बिहार बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके और लोकसभा से सांसद संजय जयसवाल भी साथ मौजूद हैं। ऐसे में अब कुशवाहा की अमित शाह से मुलाक़ात के बाद कहा जा रहा है की उपेंद्र कुशवाहा की एनडीए में वापसी हो सकती है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही उपेंद्र कुशवाह जदयू से अलग होकर राष्ट्रीय लोक जनता दल के नाम से अपनी पार्टी बनायीं है। और पार्टी बनाने के बाद से कयास लगाए जा रहे थे की वो बीजेपी के साथ जा सकते हैं। हालाँकि अभी मुलाक़ात हुई है। अब इस मुलाक़ात के बाद उपेंद्र कुशवाह का क्या फैसला होगा ये तो आने वाला वक़्त बताएगा।
मांझी की भी अमित शाह से हुई थी मुलाक़ात
गृह मंत्री अमित शाह की जीतन राम मांझी से मुलाक़ात कि ख़बर सामने आने के बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि क्या जीतन राम मांझी एनडीए में शामिल हो जाएंगे? लेकिन इस बैठक के बाद जीतन राम मांझी ने इन सभी सवालों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि एनडीए में शामिल होने का तो सवाल ही नहीं है। मैं नीतीश कुमार के साथ हूँ, और हमेशा रहूँगा। वहीँ नीतीश कुमार के पीएम बनने के सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा कि उनमे वो सभी विशेषताएं हैं, जो एक पीएम में होना चाहिए। वो विपक्ष को लगातार एकजुट करने की ईमानदार कोशिश कर रहे हैं।