पटना: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके पटना स्थित आवास पर पहुंचे थे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब 10 मिनट तक बातचीत हुई. हरीश रावत और नीतीश कुमार की इस मुलाकात को अगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, हरीश रावत की ओर से इस मुलाकात को एक औपचारिक मुलाकात बताया गया है.
नीतीश से मिले हरीश
मिली जानकारी के अनुसार हरीश रावत पटना स्थित एक आणे मार्ग नीतीश से मुलाकात करने पहुंचे थे. इस मुलाकात में दोनों के बीच राजनीतिक गलियारों की खबरों पर बातचीत हुई, उसके बाद हरीश रावत नीतीश कुमार के आवास से निकल गए.
औपचारिक मुलाकात बताया
दोनों नेताओं की मुलाकात के अलग-अलग सियासी मायने निकाले जा रहे हैं, लेकिन हरीश रावत ने यह साफ कर दिया कि उनका नीतीश कुमार के साथ एक संक्षिप्त और औपचारिक मुलाकात बताया.