पटना: बीते दिनों बिहार के पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव को धमकी देने का मामला सामने आया था. इसके बाद प्रदेश की पुलिस महकमें में हलचल बढ़ गई थी. इस घटना के बाद पुलिस लगातार धमकी देने वाले की जानकारियां जुटा रही थी. इस मामले में पुलिस को अब बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.
राजद विधायक का साला धमकी देने वाला
मिली जानकारी के अनुसार तेजप्रताप यादव को धमकी देने वाला शख्स लालू परिवार और राजद का करीबी बताया जा रहा है. उन्हें धमकाने वाला शख्स राजद विधायक का साला है. आज कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपों का खंडन किया
गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस के सामने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है. उसने पुलिस से कहा कि उसने तेजप्रताप यादव को धमकी देने के लिए नहीं बल्कि उनसे आग्रह करने के लिए फोन किया था, जिसे धमकी के रूप में सामने लाया गया.
मंत्री जी से मांगी माफी
उक्त आरोपी ने बताया कि उसने तेजप्रताप यादव को फोन कर बताया कि उनकी एजेंसी के लोगों ने उसपर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसलिए उसने तेजप्रताप यादव को आग्रह किया कि उसपर लगे केस को हटाया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि धमकी देने की बात पर मैंने उनसे माफी भी मांगी थी.