Saturday, September 21, 2024

बिहार: नहीं रुकेगी जाति जनगणना, हाई कोर्ट से नीतीश सरकार को राहत

पटना:बिहार में जाति जनगणना का दूसरा चरण 15 अप्रैल से शुरू हो चुका है. इसको लेकर प्रदेश की सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है. जाति जनगणना के मुद्दे पर लगातार विपक्ष ते दिनों पटना हाईकोर्ट में जाति जनगणना रोकने के लिए याचिका दायर की गई थी. अब इस मामले में पटना हाईकोर्ट का बयान सामने आया है, जिसे सुनकर सुशासन बाबू फूले ना समाएंगे.

नहीं रुकेगी जाति जनगणना

जाति जनगणना को रोकने वाली याचिका के जवाब में पटना हाईकोर्ट ने कहा है फिलहाल जाति जनगणना नहीं रुकेगी. बता दें कि पटना हाईकोर्ट में राज्य में हो रही जाति जनगणना को रोकने के लिए करीब 6 याचिकाएं दायर की गई हैं. इसके बाद मंगलवार 18 अप्रैल को इन याचिकाओं के मद्देनजर सुनवाई हुई. इस दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि फिलहाल जाति जनगणना नहीं रुकने वाली है.

सीएम दिखा रहे हैं दिलचस्पी

बता दें कि बिहार में हो रही जाति जनगणना को लेकर नीतीश कुमार काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. बिहार के सीएम होने के बावजूद भी वो बीते दिनों अपनी जाति बताने के लिए दल बल के साथ पटना से बख्तियारपुर पहुंच गए थे. बता दें कि राज्यभर में लगातार जाति जनगणना के लिए बिहार सरकार के पदाधिकारी लोगों से संपर्क स्थापित कर रहे हैं.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news