Saturday, November 9, 2024

माफिया अतीक हत्याकांड पर बोले तेजस्वी यादव- अतीक जी का नहीं…बल्कि कानून का निकला जनाजा

पटना। 15 अप्रैल को हुई माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान सामने आया हैं। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को स्क्रिप्टेड मर्डर बताया है। तेजस्वी यादव ने आगे कहा है कि उत्तर प्रदेश में अतीक जी का नहीं बल्कि कानून का जनाजा निकला है।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा है कि हत्यारा तो हत्यारा होता है उससे हमदर्दी नहीं होनी चाहिए लेकिन इस तरह से कस्टडी में हत्या होना कई सवाल खड़ा करता है। यूपी में पुलिस की कस्टडी के अंदर सबसे ज्यादा हत्याएं हुई हैं।

कानून करें अपराध का खात्मा

सोमवार को पटना पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से जब यूपी में हुए एनकाउंटर के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो लोग अपराधी हैं, उन लोगों से कोई सहानुभूति नहीं हैं लेकिन इस देश में कानून है तो अपराध का खात्मा कानून और संविधान के तहत होनी चाहिए।

CM योगी निशाने पर

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मेडिकल जांच के लिए अस्पताल जा रहे अतीक और अशरफ की सरेआम हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से विपक्ष योगी सरकार पर हमला कर रहे हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news