पटना: बिहार में दूसरे चरण की जाति जनगणनना की शुरुआत हो चुकी है. कल यानी 15 अप्रैल को खुद सीएम नीतीश कुमार ने दूसरे चरण की जाति जनगणनना की शुरुआत अपने पैतृक आवास बख्तियारपुर से की. इसको लेकर राज्य में राजनीतिक अस्थिरता भी बनी हुई है, लेकिन कल जब सीएम के घर पर जाति जनगणना का कार्य किया जा रहा था, उसी दौरान सीएम के भाई ने कुछ ऐसा कहा जो शायद नीतीश कुमार को अच्छा नहीं लगेगा.
हमसे भी जाति पूछी गई: सतीश कुमार
कल यानी 15 अप्रैल को जब बिहार सरकार के कर्मचारियों ने जाति जनगणना का काम पूरा कर लिया. इसके साथ ही जब नीतीश कुमार भी बख्तियारपुर में अपनी जाति बताकर पटना के लिए निकल गए तो मीडिया कर्मियों ने उनके भाई सतीश से बातचीत की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि ‘क्या आपसे आपकी जाति पूछी गई ?’ इस सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि हां, मुझसे भी जाति पूछी गई थी. इसके बाद उनसे पत्रकारों ने सवाल दागा कि ‘क्या इस जातिजनगणना का कोई फायदा होने वाला है ?’ इस पर उन्होंने कहा कि ‘इसपर हम कुछ नहीं कह सकते. आप लोग विश्लेषण करते हैं, आप लोग करिए.’
RCP सिंह ने साधा निशाना
उधर नीतीश कुमार अपने ही सरकार के कर्मचारियों को अपनी जाति बता रहे थे, इधर उनपर सियासी हमला शुरू हो गया था. कभी नीतीश के खासमखास रहे RCP सिंह ने निशाना साधते उनपर दो सवाल दागे. सवालों के जरिए उन्होंने पहला हमला शराबबंदी वाला राज्य होने के बावजूद भी लगातार राज्य में शराब से हो रही मौतों पर उठाया. दूसरा उन्होंने जाति जनगणना के लिए भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू ने आपने बख्तियारपुर पहुंचकर अपनी जाति बताई. आपको कैसा लगा ?
लोहिया के विचारों को आपने दफ्न कर दिया
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बताइए जिस लोहिया को आप मानते थे. आज उस लोहिया को कैसा लगेगा. लोहिया जाति तोड़ो अभियान चलाते थे. लेकिन आपको लोहिया के विचारों से क्या लेना-देना है? विचारों को तो आपने पहले ही दफना दिया है. इसके साथ ही RCP सिंह ने बिहार में बेरोजगारी और रोजगार का मुद्दा भी उठाया और नीतीश कुमार पर तंज कसा.