पटना: 14 अप्रैल को देश भर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई और इसी अवसर पर बिहार में भी अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के द्वारा बाबा साहेब की जयंती मनाई गई वहीँ आपको बता दें कि वीआईपी प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह में बीजेपी […]
पटना: 14 अप्रैल को देश भर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई और इसी अवसर पर बिहार में भी अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के द्वारा बाबा साहेब की जयंती मनाई गई वहीँ आपको बता दें कि वीआईपी प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के द्वारा संविधान में दिए गए अधिकार के कारण ही हमलोग आज यहाँ खड़े हैं। और आज उसी संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है। मुकेश सहनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें संविधान की रक्षा करने के लिए सजग रहने की जरुरत है। आपको बता दें कि ये सारी बातें उन्होंने कैमूर के दक्षिण कुदरा ब्लॉक स्थित पेंशनर भवन में आयोजित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह के दौरान कहा। इसके साथ उन्होंने बाबा साहेब के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
बीजेपी पर किया हमला
बता दें कि मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री पर तंज कस्ते हुए कहा कि समाज का काम मंदिर बनवाना है लेकिन आज प्रधानमंत्री मंदिर बनवाने में जुटे हुए हैं आगे उन्होंने कहा कि आज भाई से भाई को लड़ाया जा रहा है। आज कुछ किलोग्राम चावल देकर ही समझा जा रहा है कि विकास हो गया है। सहनी ने कहा कि आज हमें संविधान की जानकारी नहीं जिसकी वजह से हमें इसके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। जितनी सरकारी संस्थाएं है उनका निजीकरण किया जा रहा है। ये भी संविधान में दिए गए अधिकारों के छीनने के बराबर ही है।