Saturday, November 9, 2024

बिहार: छपरा में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई, पांच पुलिस पदाधिकारी हुए बर्खास्त

पटना: बिहार के छपरा में पुलिस महकमें में बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है. अलग-अलग मामलों में छपरा के विभिन्न थानों में तैनात 5 पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को बर्खास्त किया गया है. इनमें 3 एएसआई, 1 जवान और एक पीटीसी शामिल है. इस कार्रवाई से अधिकारियों में खलबली मच गई है.

पांच पदाधिकारी नौकरी से निकाले गए

उच्च अधिकारियों द्वारा कार्रवाई कर गंभीर आरोपों में पाए गए बिहार पुलिस के पांच पदाधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है. बर्खास्त हुए इन अधिकारियों पर बालू और शराब माफियायों के साथ सांठ-गांठ की सूचना मिली थी. इन पर आरोप लगा था कि ये लोग बालू माफियाओं के ट्रकों से अवैध वसूली की थी. इसके साथ ही एक पदाधिकारी पर चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था.

सारण एसपी ने दी जानकारी

इस कार्रवाई की जानकारी सारण एसपी डॉ. गौरव मंगला ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के कुछ पदाधिकारियों पर जांच के दौरान वो दोषी पाए गए. दोषी पाए जाने वाले सारे दोषियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है.

माफियाओं से सांठगांठ के आरोप

बता दें कि यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. इससे पहले भी प्रशासन ने कुछ पदाधिकारियों पर कार्रवाई की थी, लेकिन ये हाल के सालों में सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. बर्खास्त हुए इन सारे पदाधिकारियों पर आरोप लगे थे कि ये ट्रकों से अवैध वसूली करते थे. साथ ही इनका बालू माफियाओं के साथ सांठगांठ भी था.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news