Thursday, September 19, 2024

बिहार में 4.3 की तीव्रता से महसूस किए गए भूकंप के झटके,जानिए कहाँ था केंद्र

आज तड़के सुबह 5 बजे बिहार में सीमांचल के कई ज़िलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसमे सहरसा, मधेपुरा ,कटिहार,किशनगंज, पूर्णिया, अररिया के इलाक़े में ये झटके महसूस किए गए। जहाँ भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई है। बता दें की सीमांचल के कई इलाके में जब भूकंप के झटके महसूस किये गए तो लोग आनन-फानन में अपने घरों से बाहर निकलने लगे। हालांकि भूकंप से फिलहाल किसी तरह की जान-माल के नुकसान की खबर अब तक सामने नहीं आई है।

यहाँ था भूकंप का केंद्र

बता दें कि बिहार के सीमांचल में भूकंप के झटके के साथ-साथ मिली जानकारी के मुताबिक़ पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वहीँ राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार बिहार में भूकंप का केंद्र रानीगंज और बनमनखी के बीच रहा, और नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। आपको बता दें कि इससे पहले रविवार और सोमवार को देर रात करीब 2 बजे अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता 4.1 थी।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news