पटना। बिहार में कोरोना के मामले में तेजी देखने को मिल रही है। ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट XBB1.16 वायरस के मामले भी सामने आये हैं। सूबे में लगातार दूसरे दिन 40 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इससे पहले भी चालीस से अधिक मरीज कोविड पॉजिटिव मिले थे। वहीं रेलवे अस्पतालों में संक्रमण को रोकने के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने भी सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। आज यानी कि सोमवार को इसी कड़ी में अस्पतालों में मॉक ड्रिल के जरिए इलाज की व्यवस्था देखी गई है।
बता दें कि बिहार में एक्टिव केस की संख्या 145 हो गई हैं। राजधानी पटना में ही 16 नए मरीजों की पुष्टि हुई हैं। पटना में एक्टिव केस की संख्या 78 हो गई है। PMCH के 4 डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए हैं। देश भर में कोविड मामले में बिहार 16 वें नंबर पर है।
1 से 9 अप्रैल तक का आंकड़ा
1 अप्रैल – 09
2 अप्रैल – 08
3 अप्रैल – 12
4 अप्रैल – 07
5 अप्रैल – 21
6 अप्रैल – 17
7 अप्रैल – 20
8 अप्रैल – 46
9 अप्रैल – 42