Saturday, November 9, 2024

बिहार: राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण दर्ज हुई पहली मौत, बिहार में कोविड ने दी दस्तक

पटना। कोरोना संक्रमण से बिहार में इस साल पहली बार मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई है.

एक कोरोना संक्रमित महिला की हुई मौत

बिहार में एक बार फिर से कोरोना ने एंट्री मरी है. जानकारी के मुताबिक राज्य की एक महिला कोरोना से ग्रसित थी जिसके बाद उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कल यानी शुक्रवार को महिला को मगध के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जिसके उपरांत महिला ने दम तोड़ दिया। बता दें कि महिला हार्ट की परेशानी से जूझ रही थी.

कोरोना केस में वृद्धि

दरअसल बिहार में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़ती जा रही है. अभी तक राज्य में कोरोना के 76 मामले सामने आए है. इसमें से 20 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राज्य सरकार की ओर से जनता से एहतियात बरतने की अपील की गई है. मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा कि राज्य में टेस्टिंग का पूरा इंतजाम है. उन्होंने कहा कि कोरोना की रोज की रिपोर्ट मेरे पास आती है. राज्य में कोरोना टेस्टिंग लगातार जारी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में 10 लाख की जनसंख्या पर 6 लाख कोरोना की औसत जांच है जबकि बिहार का 8 लाख से ज्यादा है.

मुख्यमंत्री नितीश ने किया अलर्ट

मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कल यानी शुक्रवार को कहा कि कोरोना संक्रमण के कोई मामले सामने नहीं आ रहे हैं इसके बावजूद कोरोना की लगातार जांच हो रही है. उन्होंने कहा, सभी जगह जांच का निर्देश दिया गया है. लोगों को अलर्ट करते हुए उन्होंने कहा कि सभी को एहतियात बरतने की जरुरत है.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news