पटना: पटना मेट्रो का सपना अब सच होता दिख रहा है. लगातार इस दिशा में कार्य किया जा रहा है. पटना मेट्रो कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को लोगो लॉन्च किया. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इसको लेकर हरी झंडी दिखाई.
जारी किया लोगो
शुक्रवार को बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का लोगो जारी किया. इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि पटना में मेट्रो के परिचालन से पटना समेत पूरे राज्य को नई पहचान मिलेगी. उन्होंने कहा कि मेट्रो का लोगो अपनी ओर आकर्षित करने वाली है.
टनल खुदाई कार्य जारी
इसी के साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि बोरिंग मशिन के जरिए शहर में मेट्रो के लिए टनल खुदाई का काम चल रहा है. जल्द ही राज्यवासियों को मेट्रो की सुविधा मिल पाएगी. लोगो जारी करन के बाद नीतीश कुमार ने मेट्रो कार्य का निरिक्षण भी किया. साथ ही उन्होंने मेट्रो के कार्य में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया.
फंड की कमी नहीं
इस दौरान उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के पास फंड की कमी नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 60 प्रतिशत फंड आना अभी भी बाकी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जायका से फंड के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है.
अधिकारियों के साथ किया जा रहा है तालमेल
साथ ही इस मौके पर पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना मेट्रो का कार्य तेजी से चल रहा है. इस कार्य में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए लगातार अधिकारियों से तालमेल की जा रही है. इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री जी इसको हरी झंडी दिखाएंगे. शुभारंभ के मौके पर नीतीश कुमार के साथ अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहने वाले हैं.