Saturday, November 9, 2024

बिहार में कोरोना के नए मामले आए सामने, 24 घंटे में 13 नए केस

पटना: बिहार में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। 3 अप्रैल को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया पिछले 24 घंटे में बिहार में 13 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे अब राज्य में कोरोना मरिजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बता दें कि लगातार राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण राज्य स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती जा रही है.

स्थिति चिंताजनक है

बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण लगातार लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीते दिनों बिहार राज्य से कुल 13 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसमें सबसे ज्यादा मामले बिहार की राजधानी पटना से सामने आ रही है.

मामले की होने जा रही है जांच

बता दें कि देशभर में एक बार फिर से कोरोना अपने पांव पसार रहा है. इन नए मामलों के साथ ही राज्य में एक्टिव कोरोना के मामले बढ़ गए हैं. पूरे राज्य में इस वक्त एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 41 हो गए हैं. इस लिस्ट में एक डॉक्टर भी शामिल है. इन मामलों के साथ ही जांच के आदेश दिया गया है.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news