Monday, September 23, 2024

यूपी नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी और RLD मिलकर मैदान में उतरेंगे

लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी RLD के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली है. इसके साथ ही RLD के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि इस निकाय चुनाव में सपा और आरएलडी मिलकर चुनाव लड़ने वाली है. बता दें कि यह काफी निकाय चुनाव में दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ने का आगाज कर चुकी हैं.

प्रदेश अध्यक्ष ने दी जानकारी

इस मामले की जानकारी देते हुए आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने जानकारी दी है कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल मिलकर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सारे जनपद से जिताऊ उम्मीदवारों का पत्र जुटाया जा रहा है. रामाशीष राय ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के विचार विमर्श के आधार पर उम्मीदवारों का चुनाव किया जाएगा.

जारी हुआ अधिसूचना

बताया जा रहा है कि 28 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में चुनाव का रास्ता साफ कर दिया है. कोर्ट ने राज्य में चुनाव कराने को लेकर अधिसूचना जारी करने को लेकर अनुमति दे दी थी. इसके साथ ही इस मामले में अधिसूचना जारी कर दिया. चुनाव में आरक्षण को लेकर सूचना जारी कर दिया गया था.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news