पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर हजारों यात्रियों की फंसने की खबर मिली है. गाड़ियों की परिचालन रद्द होने और रूट बदलने के कारण कई यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इस दौरान मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में औरत, बच्चे और बुजुर्ग को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
सबवे का हो रहा निर्माण
मिली जानकारी के अनुसार छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन पर सबवे निर्माण कार्य चल रहा है. इस कारण शनिवार के दिन इस रुट पर चलने वाली गाड़ियों का परिचालन रोक दिया गया. इसके साथ ही कई गाड़ियों का रुट भी बदलना पड़ा. इस वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
कई ट्रेनों का रूट बदला
हाजीपुर छपरा रेलवे के रूट पर ट्रेन नहीं चलने के वजह से कर्मभूमि एक्सप्रेस के साथ-साथ कई ट्रेनों के परिचालन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ा. इस दौरान ट्रेनों का मार्ग बदलकर इन्हें मोतिहारी सुगौली रेल खंड से चलाया गया. इसके साथ ही रूट बाधित होने के चलते नई दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के समय और रूट पर असर पड़ा. शनिवार को नई दिल्ली के लिए जाने वाली ट्रेन वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस और सप्त क्रांति एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया. यह गाड़िया शाम के वक्त चलाई जाएंगी.
स्टेशन पर फंसे हैं यात्री
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन पर सबवे का निर्माण कार्य रविवार तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके साथ ही इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन समान्य हो जाएगा, लेकिन रविवार तक यात्रियों को इन समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान छपरा, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री इससे प्रभावित हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि रेलवे की ओर से इसके समाधान के लिए कार्य किया जा रहा है.