पटना: रामनवमी के दिन बिहार में बड़ा हादसा घट गया. यहां गंगा नदी में नहाने गए पांच दोस्त नदी में डूब गए. बताया जा रहा है कि रामनवमी के दिन पटना के मोकामा थाना क्षेत्र में गंगा नदी में चार दोस्त नहाने गए हुए थे. इसी दौरान उनमें से तीन लड़के पानी में डूब गए. दो लड़कों ने किसी तरह से पानी से निकलकर अपनी जान बचाई. इस घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने हादसे को दुखद बताया है.
चार-चार लाख मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री ने परिवारों से धैर्य रखने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि इस हादसे में मृत व्यक्ति के परिवारों को चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने इस दुख की घड़ी में मृतकों के परिवारों से धैर्य धारण करने की अपील की है. साथ ही पीड़ित परिवारों से इस मामले में भगवान से प्रर्थना की है.
3 युवकों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार पटना के मोकामा थाना क्षेत्र के मकेरा गांव में रामनवमी के अवसर पर पांच दोस्त गंगा नदी में नहाने के गए हुए थे, उसी दौरान पानी में 3 युवक डूब गए. वहीं दो युवकों ने किसी तरह पानी से निकलने में कामयाब हो पाए. इस हादसे की खबर मिलते ही गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मरने वालों की पहचान श्याम, शिवम और आयुष के रूप में हुई है. इस घटना के बाद परिजनों की हालद खराब है. इसके साथ ही मामले की जानकारी जुटाई जा रही है.