पटना। तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के हिंसा का फर्जी वीडियो बनाने और वायरल करने के आरोप में फंसे यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ले गई है। पटना एयरपोर्ट पर मनीष कश्यप ने आक्रामकता दिखाते हुए बिहार के नेताओं के बारे में बड़ी बात कह दी।
नेताओं पर भरोसा नहीं
एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए मनीष कश्यप ने कहा कि उसे नेताओं पर भरोसा नहीं है। बिहार के नेताओं ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया है। मैंने मजदूरों के हित में आवाज उठाई, जिसकी सजा मिल रही है। भारत में पहली बार किसी पत्रकार के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है। आज नहीं तो कल लेकिन बिहार बदलेगा जरूर।
पुलिस ने नहीं की बदतमीज़ी
मनीष कश्यप का कहना है कि उसके ऊपर झूठे राजनीतिक आरोप लगाए गए हैं। उसने कहा कि मेरे साथ बिहार या तमिलनाडु पुलिस ने कोई बदतमीजी नहीं की है। वो सब अच्छे से पेश आ रहे हैं। मैंने किसी के बारे में कुछ भी गलत नहीं बोला है। आप लोग मेरा वीडियो देख सकते हैं। मेरे लिए लड़ाई आपलोगों को भी लड़ना पड़ेगा।
31 मार्च को है पेशी
बता दें कि तमिलनाडु पुलिस कोर्ट के आदेश के बाद आज यूट्यूबर मनीष कश्यप को लेकर चेन्नई रवाना हो गई है। उसके साथ बिहार पुलिस की टीम भी मौजूद है। मनीष कश्यप को 31 मार्च को मदुरई कोर्ट में पेश किया जाएगा। चेन्नई जाने से पहले मनीष ने कहा कि उसे न्यायालय व कानून पर पूरा भरोसा है।