Sunday, November 10, 2024

बिहार : जहानाबाद में हेलमेट नहीं लगाने पर पुलिस वाले ने लड़के को मार दी गोली

पटना: बिहार के जहानाबाद से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खडे़ करने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक युवक को गोली मार दी क्योंकि उसने हेलमेट नहीं पहना था. घटना की जानकारी सामने आने के बाद से लगातार लोगों के जहन में यह सवाल बना हुआ है कि यह कहां का नियम है कि आखिर सिर्फ हेलमेट नहीं पहनने पर गोली मार दी जाए. यह मामला बिहार के जहानाबाद का बताया जा रहा है.

23 साल का है सुधीर

ताजा जानकारी के अनुसार बिहार के जहानाबाद में परिवार का एकलौता वारिस अपनी बाइक से सड़क पर निकला था. जिसकी उम्र महज 23 साल थी. इसी दौरान पुलिस की एक टीम सड़क पर वाहन चेक कर रही थी. सड़क से गुजरते वक्त लड़के ने जिसका नाम सुधीर है पुलिस चेकिंग अभियान को देखा तो किसी कारण वश सहम गया. सड़क पर पुलिस देखने के बाद लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस करने के बजाय सहम क्यों जाते हैं ये अलग चर्चा का विषय है. चूंकि सुधीर ने हेलमेट नहीं लगाया था और अपना ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं लिया था. इस कारण पुलिस को देखकर वह गाड़ी घुमाकर भागने लगा.

सीने में लगी गोली

पुलिस के भारी भरकम दल को देखकर सुधीर मौके से गाड़ी घुमाने लगा. इसे देखकर पुलिस वालों ने उसका पीछा किया, जब सुधीर फिर भी नहीं रूका तो हत्यारे एएसआई मुमताज अहमद ने उसपर गोली चला दी. मुमताज के पिस्टल से निकली गोली सुधीर के सीने में जा लगी. गोली लगने के बाद भी करीब 2 किलो मीटर तक भागता रहा, लेकिन उसके बाद वो गिर पड़ा.

गंभीर बनी हुई है हालत

घायल सुधीर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि गोली तो निकाल दी गई है, लेकिन खून ज्यादा बहने के कारण फिलहाल सुधीर की हालत नाजुक बनी हुई है.

गिरफ्तार किया जा चुका है आरोपी

जिले के साथ देश-प्रदेश में सनसनी मचा देने वाली इस घटना के बाद एसपी ने गोली मारने वाले पुलिस कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी मुमताज पर हत्या के प्रयास की धारा-307 लगाई गई है. इसके साथ ही मुमताज के साथ मौजूद सारे पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही इस मामले में एसपी ने कहा है कि इस घटना की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news