पटना: भारतीय जनता पार्टी ने सम्राट चौधरी को बिहार बीजेपी का अध्यक्ष बना दिया है. उन्होंने संजय जायसवाल की जगह ली है. वो करीब साढ़े तीन साल तक बिहार बीजेपी के अध्यक्ष रहे चुके हैं. सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद संजय जायसवाल मीडिया के सामने आए और इस फैसले पर केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद किया.
संजय जायसवाल ने दिया धन्यवाद
इस दौरान संजय जायसवाल ने कहा कि मैं केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे साढ़े तीन साल तक प्रदेश में पार्टी के लिए काम करने का मौका दिया. इस दौरान में राज्य के कोने-कोने में गया और कार्यकर्ताओं से मिला. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी को एयरपोर्ट से पार्टी कार्यालय लाया जाएगा और उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. संजय जायसवाल ने आगे कहा कि वो सम्राट चौधरी का पूरा सहयोग करेंगे और बीजेपी के सामने जो चुनौतियां हैं उनका सामना करेंगे.
बिजली कीमतों का विरोध किया
इसके साथ ही संजय जायसवाल ने राज्य में बिजली कीमतों 24 फीसदी बढ़ाए जाने का विरोध किया. उन्होंने कहा कि राज्य में बिजली की किमतें इतनी हो गई हैं, जिसका वहन करना मुश्किल होने वाला है. एक बार में 24 प्रतिशत राशि बढ़ाना उचित नहीं है.