Saturday, November 9, 2024

बिहार: राहुल गांधी पर सुशील मोदी का तंज, बोले- घमंड हुआ चकनाचूर

पटना। सूरत की अदालत द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2 साल की सजा मिलने के बाद अब उनकी उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है। इसे लेकर बीजेपी नेता एवं सांसद सुशील कुमार मोदी ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि राहुल गांधी को अहंकार था कि उनके परिवार ने 50 साल देश पर राज किया लेकिन अब उनका घमंड चकनाचूर हो गया हैं।

सुशील मोदी ने भी दाखिल किया है याचिका

सुशील मोदी ने वायनाड सांसद राहुल गांधी द्वारा शुक्रवार को कुछ समय के लिए सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने को लेकर भी सवाल उठाया और कहा कि राहुल गांधी को शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेना चाहिए था। सूरत की अदालत द्वारा दोषी ठहराये जाते ही वह बतौर सांसद अयोग्य हो गये थे। ऐसे में राहुल गांधी को लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेना चाहिए था।

खत्म हुई राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता

बता दें कि सुशील मोदी ने भी इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ पटना में मानहानि की याचिका दायर कर रखी है। जिसकी सुनवाई होने वाली है। मालूम हो कि कांग्रेस के वायनाड से सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। ‘मोदी सरनेम’ मामले में टिप्पणी को लेकर सूरत कोर्ट की ओर से उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई थी। इसे लेकर अब राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर दी गई है। 23 मार्च 2023 से राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द की गई है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news